All about OPPO Reno12 Pro 5G । AI Phone का तहलका, छप्परफाड़ बुकिंग चालु।

OPPO Reno12 Pro 5G

OPPO Reno12 Pro 5G Pre-Booking:

OPPO Reno12 Pro 5G फ़ोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और बहुत जल्द यह आपके हांथो में होगा। 18 जुलाई से OPPO इसकी शिपिंग चालु कर देगी। ऐसा पहली बार हैं की किसी फ़ोन में AI का इतना heavily यूज़ किया गया हैं। लोगो में इस फ़ोन को लेकर बहुत उत्सुकता हैं। इसमें आपको बहुत सारे ऐसे भी फीचर्स मिलने वाले हैं जिसके बारे में आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा अभी तक। चलिए एक-एक करके हम आपको विस्तार से इस फ़ोन के बारे में बताते हैं।

Price –

36999 for 12GB+256GB & 40999 for 12GB+512GB Storage phone at OPPO Store.

Overview:

सबसे पहले जान लेते हैं उन फीचर्स के बारे में जिनकी वजह से OPPO Reno12 Pro 5G इतनी चर्चा में हैं , मतलब इसके unimaginable AI फीचर्स के बारे में –

  1. AI Eraser 2.0 : इस फीचर की मदद से आप अपने बैकग्राउंड से कोई भी person या object को आसानी से erase कर सकते हो, यह इतना पर्फेक्टली काम करता हैं की आपको लगेगा ही नहीं की कोई सच में पिक्चर में था और उसे erase किया गया हैं।
  2. AI Studio : सोचो आप घर पर बैठे हो और ताजमहल के साथ एक realistic फोटो लेना चाहते हो, या फिर आप नार्मल कपड़ो में हो और खुद को किसी आर्मर में देखना चाहते हो। आपकी यह सब इमेजिनेशन AI Studio के फीचर की वजह से मुमकिन हैं। आप बस इमेजिन करो और AI Studio का कमाल देखो।
  3. AI Best Face : ऐसा कई बार होता हैं जब ग्रुप फोटोज में कोई एक पर्सन आँखे बंद कर लेता हैं, जिसकी वजह से सबकी फोटो ख़राब हो जाती हैं। पर AI Best Face यूज़ करने से ऐसा नहीं होगा। यदि फोटो लेते वक्त आपने इस फीचर को ऑन किया हुआ हैं तो यह फीचर insure करेगा की फोटो में सबकी आँखे खुली हुई ही आये। इसका मतलब भले आपने ब्लिंक किया हो पर आपकी फोटो बिना ब्लिंक किये हुए ही आएगी।
  4. AI Clear Face : अक्सर जब आप 8-10 लोगो की ग्रुप फोटोज लेते हैं तो कुछ लोगो के faces उसमे blur हो जाते हैं, लेकिन AI Clear Face यूज़ करने से आप ग्रुप फोटोज़ बिना blur के खींच सकते हैं। फोटोज की शार्पनेस कमाल की रहेगी।
  5. AI Link Boost : अगर आपका मोबाइल कनेक्शन low हैं तब भी इसकी कनेक्टिविटी फ़ास्ट और सीमलेस रहेगी।
  6. Beacon Link : मोबाइल का टावर नहीं हैं और अर्जेंट कॉल करना हैं। कोई बात नहीं, अब आप बीकन लिंक फीचर का use करके Bluetooth के जरिये किसी को भी कॉल कर सकते हैं बिना रुके और बिना नेटवर्क के।
  7. AI Recording Summary : यह फीचर आपको 5 घंटे तक की किसी भी प्रकार की रिकॉर्डिंग को अनलयसे करके एक छोटी और आसानी से समझ में आने वाली समरी बना के दे देता हैं।
  8. AI Toolbox : इस टूलबॉक्स में आपको कुछ ख़ास फीचर मिलेंगे जैसे की AI Summary जिसके बारे में हमने ऊपर जाना, इसके अलावा AI Writer, AI Speak और AI Clear Voice भी हैं।

Physical durability :

  1. Splash touch and splash proof – आपकी उंगलियां गीली हो या आपका फ़ोन पानी में गिर जाये, डरने की कोई बात नहीं हैं, OPPO Reno12 Pro 5G फ़ोन स्प्लैश प्रूफ हैं।
  2. Damage proof 360 degree Armour body – आपका फ़ोन कब आपसे गिर जाये, कोई पता नहीं, लेकिन एक चीज जो हमें पता हैं, वो ये की इसमें एडवांस्ड ग्लास और मेटल हैं जो शॉक को Absorb करते हैं और फ़ोन के किसी भी कॉम्पोनेन्ट को कोई नुक्सान नहीं पहुँचता।
  3. Pressure Resistance – प्रेशर रेजिस्टेंस इस फ़ोन की बाकी सभी खूबियों में से सबसे आकर्षक हैं। Face down करके रखे होने पर यह फ़ोन एक Mini SUV के तक का प्रेशर झेल सकता हैं।
  4. Anti-Ageing – आप चाहे एकदम गरम जगह पर हो या सर्द , या फिर वातावरण में नमी हो , इन सभी कारको से इस फ़ोन की durability कम नहीं होने वाली। हर तरह के मौसम में खुद को ढालने की काबिलियत इस फ़ोन में हैं।
  5. Flagship-level – OPPO Reno12 Pro 5G में advance Corning® Gorilla® Glass Victus® 2 (GGV2) हैं जो इसे कही भी गिरने पर टूटने फूटने से बचाता हैं।
  6. Super strong alloy framework –  इसके ख़ास एडवांस्ड अलॉयज जो इसे गिरने पर या कही टकराने पर इसे बेंड होने या डेंट लगने से बचाते हैं।
  7. Sponge bionic structure – फ़ोन के आतंरिक उपकरणों को बचाने के लिए इसमें Shock absorption और cushioning की गयी हैं जो फ़ोन के गिरने पर उपकरणों को सुरक्षित रखता हैं।

Specifications:

Size, Weight, Colour:

Height – about 16.14cm.

Weight – about 180g.

Width – about 7.48cm.

Thickness – about 0.74cm.

colour – Space Brown and Sunset Gold.

Storage:

RAM and ROM – 12GB+256GB and 12GB+512GB.

RAM type – LPDDR4X@2133MHz, 2 × 16 bits.

ROM Spec. – UFS 3.1

Phone Storage Card – SD 3.0

USB OTG – Supported.

Display:

Size – 6.7″

Screen Ratio – 93.5%

Resolution – FHD + (2412 x 1080).

Touch Sampling Rate – Maximum: 240Hz and Default: 120Hz.

Panel – Flexible AMOLED with four curved sides of equal height.

Cover Glasses – Corning® Gorilla® Glass Victus® 2 (GGV2).

Camera:

Rear – Main: 50MP, OIS supported
Ultra-wide angle: 8MP
Telephoto: 50MP,AF supported.

Front – 50MP, AF supported.

Video:

Dual 4k ultra-clear video- Record 4k videos with front and back camera to have more sharper shots.

Processor:

SoC – MediaTek Dimensity 7300-Energy.

CPU – 8 cores.

GPU – Arm Mali-G615.

Battery – 5000mAh.

Fingerprint – Supported.

Facial recognition – Supported.

Dual sim.

Operating system – ColorOS 14.1.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *