Bengal train accident LIVE: न्यू जलपाईगुड़ी में एक भीषण ट्रैन हादसा। मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मारी टक्कर।

Bengal train accident

Bengal train accident : न्यू जलपाईगुड़ी में एक भीषण ट्रैन हादसा। मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मारी टक्कर।

आज सुबह 8:45 के करीब बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक भीषण ट्रैन हादसा हुआ जिससे देशभर में चिंता का माहौल हैं।
खबर हैं कि सुबह करीब 8:45 के आसपास एक मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा दार्जीलिंग के न्यू जलपाईगुड़ी के पास हुआ। टक्कर होते ही लोगो की चीखे सुनाई देने लगी। इस टक्कर से अभी तक खबर लिखे जाने तक 5 लोग अपनी जान खो बैठे हैं और 25 लोग घायल हैं।

Bengal train accident

दार्जीलिंग के एडिशनल एस पी अभिषेक रॉय मौके पर पहुंचे और हादसे का मुआयना भी किया। राहत और बचाव का कार्य जारी हैं। प्रशासन से कई आला अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और मौके पर भी पहुंचे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुःख ज़ाहिर किया और बताया की सरकार की नज़र लगातार पीड़ितों की देखरेख में बानी हुई हैं। वही दूसरी और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर अपना खेद प्रकट किया और वादा किया की सरकार की और से हर संभव मदद पीड़ितों को दी जाएगी।
फिलहाल इस हादसे के पीछे की असली वजह सामने नहीं आयी हैं कि कैसे मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी।
देश में आये दिन रेल दुर्घटना होना कोई नयी बात नहीं हैं। कुछ समय पहले ही बालासोर में भी ट्रैन हादसा हुआ था जिसमे कई मासूमो की जान गयी और कई घायल भी हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *