India at Paris Olympic 2024 Day 4 Highlights: मनु भाकर और सरबजोत ने जीता कांस्य।

Paris Olympic 2024

भारत के लिए Paris Olympic 2024 का चौथा दिन एक और मैडल लेकर आया। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीत लिया।

 

1. आर्चरी :

भजन कौर राउंड ऑफ़ 16 में तो अंकिता भकत हुई रेस से बाहर –

आर्चरी के एकल मुकाबलों में आज विमेंस की तरफ से भजन कौर और अंकिता अलग अलग प्रतिद्वंदियों से मुकाबले में थी। भजन कौर ने उम्दा खेल दिखाते हुए पहले इण्डोनेशिया के S.N. Kamal को 1/32 एलिमिनेशन में और फिर पोलैंड की विओलेटा मिज़ोर को 1/16 एलिमिनेशन राउंड में हरा दिया और अपनी जगह राउंड ऑफ़ 16 में पक्की कर ली।
वही दूसरी और अंकिता अपना 1/32 एलिमिनेशन मैच हार गई और मैडल रेस से बाहर हो गयी।

 

2. बैडमिंटन :

सात्विक-चिराग की आसान जीत –

सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी इंडोनेशिया की जोड़ी के सामने थी। वर्ल्ड नंबर 3 की सात्विक – चिराग की जोड़ी को इंडोनेशिया की जोड़ी कुछ ख़ास टक्कर नहीं दे पायी और सात्विक – चिराग ने 21-13 और 21-13 से दोनों सेट जीत लिए।

अश्विनी पोनप्पा – तनीषा क्रिस्टो की जोड़ी की लगातार तीसरी हार –

वही दूसरी और अश्विनी और तनीषा की जोड़ी बिना कोई मैच जीते इस ओलिंपिक से बाहर हो गयी।

 

3. बॉक्सिंग :

अमित फंगल हारे अपनी बाउट –

अमित फंगल से ओलिंपिक मैडल की आस थी मगर वह अपना राउंड ऑफ़ 16 का मैच ज़ाम्बिया के पैट्रिक से 4-1 से हार गए।

 

4. हॉकी :

भारतीय हॉकी टीम का जलवा बरकरार –

अपना तीसरा मैच खेलने उतरी भारतीय हॉकी टीम का सामना 2 मैच हार चुकी आयरलैंड से था। मैच भारत के लिए आसान होने वाला था ये सभी जानते थे। और हुआ भी ऐसा ही, भारत ने बड़ी आसानी से यह मैच 2-0 से जीत लिया।

 

5. रोइंग :

बलराज हुए रेस से बाहर –

भारत की और से बलराज क्वार्टरफाइनल 4 में थे। सेमीफइनल में जगह बनाने के लिए उनका यह रेस जीतना जरुरी था मगर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह पांचवे स्थान पर रहे।

 

6. शूटिंग :

मनु भाकर और सरबजोत ने जीता कांस्य –

मनु भाकर और सरबजोत की मिक्स्ड टीम जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में कोरिया की जोड़ी को हराकर कांस्य पदक जीत लिया। मैच के शुरुआत से ही मनु बहुत कॉंफिडेंट नजर आयी , उन्होंने एक के बाद एक कई बार 10+ पे शूट किया। सरबजोत ने भी मनु का बखूबी साथ दिया। इस कांस्य पदक के साथ भारत के खाते में 2 मैडल आ चुके हैं और दोनों ही मैडल मनु भाकर ने दिलाये हैं।
इस मैडल के साथ ही मनु ने भारत की और से इतिहास रच दिया हैं , ऐसा पहली बार हैं की शूटिंग में भारत के किसी शूटर ने एक ही ओलिंपिक टूर्नामेंट में 2 मैडल जीते हो।

 

7. टेबल टेनिस :

मनिका बत्रा का विजयी अभियान जारी –

विमेंस सिंगल्स के राउंड 3 में मनिका बत्रा ने फ्रांस की प्रीतिका पवाडे को क्लीन स्वीप कर 4-0 से हरा दिया। मनिका ने विरोधी खिलाडी को कोई मौका नहीं दिया और बड़ी आसानी अपना मैच जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *