Site icon The Writing Moon

Paris Olympic 2024 Day 3: भारत का तीसरा दिन निराशाजनक।

Paris Olympic 2024 Day 3

भारत का Paris Olympic 2024 Day 3 काफी निराशाजनक रहा। शूटिंग और आर्चरी से 3 मैडल आने की उम्मीद थी पर एक भी नहीं आ पाया। –

1. शूटिंग :

रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता ने किया निराश –

10 मीटर एयर राइफल के मेंस और विमेंस फाइनल्स में रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता मैडल की रेस में थे, मगर दोनों ही मैडल जीतने में नाकाम रहे। रमिता का प्रदर्शन काफी साधारण रहा और वह 7वे स्थान पर ही एलिमिनेट हो गयी।
वही दूसरी और अर्जुन बबूता ने थोड़ी कोशिश की टॉप थ्री तक पहुंचने की मगर वह भी असफल रहे और चौथे स्थान पर बाहर हुए।

 

2. आर्चरी :

मेंस आर्चरी टीम की क्वार्टरफाइनल में हार –

तरुणदीप, जाधव और धीरज की मेंस जोड़ी कोई कमाल नहीं दिखा पायी। टर्की की मेंस टीम के सामने तीनो ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा और जिसके नतीजतन टर्की ने 6-2 से यह मुकाबला जीत लिया और सेमीफइनल में जगह बना ली।

 

3. बैडमिंटन :

लक्ष्य सेन जीते मगर फिर भी फसे –

लक्ष्य सेन अपने ग्रुप स्टेज का दूसरा मैच खेल रहे थे। लक्ष्य के सामने बेल्जियम के जूलियन करागी थे जो की 40वी वरीयता प्राप्त खिलाडी हैं। करागी लक्ष्य को कोई ख़ास चुनौती नहीं दे पाए और लक्ष्य ने यह मैच 21-19 और 21-14 से 2 सेटो में जीत लिया।
लक्ष्य ने अपना पहला मैच ग्वाटेमाला के केविन कोर्डोन के खिलाफ जीता था लेकिन उस मैच को लक्ष्य के जीते हुए मैचो से डिलीट कर दिया गया हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्यूंकि कोर्डोन को एल्बो इंजरी हुई हैं जिस कारण उन्होंने अपना नाम ओलिंपिक से वापिस ले लिया हैं।
नियम के अनुसार ऐसा जब भी होता हैं नाम वापिस लिए हुए खिलाडी के सभी मैचेस चाहे वह हुए हो या नहीं डिलीट कर दिए जाते हैं। अब चूँकि लक्ष्य मैच जीत चुके थे इसलिए उन्हें इसका नुक्सान हुआ हैं।
अब लक्ष्य को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना ही होगा जो कि 31 जुलाई को इंडोनेशिया के जोनतन क्रिस्टी के खिलाफ होगा।

सात्विक – चिराग का मैच हुआ कैंसिल –

मेंस डबल्स के ग्रुप C के मैच में सात्विक और चिराग की जोड़ी के सामने जर्मनी के मार्विन और मार्क थे मगर इंजरी के चलते जर्मनी की इस जोड़ी ने अपना नाम ओलंपिक्स से वापिस ले लिया और मैच को कैंसिल कर दिया गया। सात्विक चिराग की जोड़ी इस मैच के बाद सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं, हालांकि अभी उन्हें एक ग्रुप मैच अभी भी खेलना बाकी हैं।

अश्विनी पोनप्पा-तनीषा क्रिस्टो हुए ओलिंपिक से बाहर –

ग्रुप स्टेज में लगातार दूसरा मैच हारकर अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रिस्टो की जोड़ी विमेंस डबल्स से बाहर हो चुकी हैं। इसके साथ ही अश्विनी का यह शायद आखिरी चांस था ओलिंपिक मैडल जीतने का जो अब सपना ही रह जायेगा।

 

4. हॉकी :

कप्तान हरमनप्रीत का 59वे मिनट में बराबरी वाला गोल –

भारत का मुकाबला अपने पूल की अर्जेंटीना से था। भारत पहला मैच जीत कर तो अर्जेंटीना पहला मैच हार कर इस मैच में उतरे थे। अर्जेंटीना के लिए यह मैच जीतना बहुत जरुरी था जिससे की वह क्वार्टरफाइनल की रेस में ज्यादा पिछड़ न जाए।

मार्टिनेज़ ने 22वे मिनट में ही गोल करके टीम को बढ़त में रखा। मैच के 58वे मिनट तक अर्जेंटीना जीत रहा था मगर फिर कप्तान हरमनप्रीत ने 59वे मिनट पर मिले पेनल्टी कार्नर पर सीधे गोल दाग दिया और मैच बराबरी पर ख़तम हुआ।

 

5. टेनिस :

रोहन बोपन्ना और एन. बालाजी की जोड़ी की हार –

पहले राउंड में ही रोहन बोपन्ना और एन बालाजी की जोड़ी फ्रांस की जोड़ी के सामने बिलकुल भी नहीं टिक पायी और सिर्फ 2 सेटो में हार गयी। फ्रांस की जोड़ी ने भारत की इस जोड़ी को मेंस डबल्स के पहले ही राउंड में 7-5 और 6-2 से धूल छटा दी।

Exit mobile version