Site icon The Writing Moon

Paris Olympic 2024: Manu Bhaker ने शूटिंग में जीता कांस्य पदक।

Manu Bhaker

Paris Olympic 2024 के दूसरे ही दिन भारत ने Manu Bhaker के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बलबूते अपना पहला मैडल जीत लिया और Paris Olympic 2024 में अपना खाता भी खोल लिया।

Manu Bhaker ने शूटिंग में जीता कांस्य पदक –

10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में Manu Bhaker का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहा और तीसरे स्थान पर रहकर उन्होंने भारत के लिए कांस्य पदक जीत लिया। Manu Bhaker फाइनल के आखिरी 5 राउंड तक लगातार कभी दूसरे तो कभी तीसरे स्थान पर बनी रही, अपने आखिरी शूट में उन्होंने 10.3 का स्कोर करके साउथ कोरिया की किम येगी को पीछे कर ही दिया था मगर फिर येगी ने जवाब में 10.5 का स्कोर करके सिर्फ 0.1 के अंतर से Manu Bhaker को वापिस तीसरे स्थान पर धकेल दिया और खुद सिल्वर प्राप्त किया।

साउथ कोरिया ने जीता सिल्वर और गोल्ड –

पहले और दूसरे स्थान पर साउथ कोरिया की ही ओह ये जिन और किम येगी क्रमशः रहे।

Manu Bhaker ने किया 12 साल का सूखा ख़तम –

Manu Bhaker के इस ब्रॉन्ज मैडल ने ओलम्पिक्स में भारत की शूटिंग का 12 साल का मैडल का सूखा भी ख़तम किया। इसके साथ ही मनु भाकर भारत की पहली महिला शूटर भी बन गयी ओलंपिक्स में मैडल जीतने वाली। इस मैडल जीत के बाद उम्मीद हैं की आगे आने वाले शूटिंग मुकाबलों में भारतीय शूटर्स के हौसले बुलंद हो और वो इस जीत से सीख लेकर कुछ और ऐतिहासिक कर दिखाए।

आसान नहीं था सफर 2020 से 2024 तक का –

Manu Bhaker ने जीत के बाद कहा की टोक्यो ओलम्पिक्स में चौथे स्थान पर रहने के बाद वह बुरी तरह से टूट चुकी थी और डिप्रेस थी, लेकिन उनके कोचिंग स्टाफ और भारत के लोगो ने कभी उन पर विश्वास नहीं खोया जिसका परिणाम उनका ये प्रदर्शन हैं। टोक्यो ओलम्पिक्स 2020 में मनु भाकर की पिस्टल बीच प्रतिस्पर्धा खराब हो जाने के कारण वह आगे नहीं बढ़ पायी थी और चौथे स्थान पर ही उनका सफर ख़तम हो गया था। इसका मलाल उनके मन में पिछले 4 सालो से था जो आज जाकर उन्होंने इस मैडल के साथ मिटा दिया।

Exit mobile version