Site icon The Writing Moon

Singapore PM Lawrence Wong: एक नए सिंगापुर का सपना। PM Lawrence Wong का देश को सन्देश।

Lawrence Wong

Who is Singapore PM Lawrence Wong:

Lawrence Wong Shyun Tsai (जन्म 18 दिसम्बर 1972) सिंगापुर के जाने माने नेता और अर्थशास्त्री हैं। पिछले महीने ही उन्होंने सिंगापुर के चौथे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और कार्यभार संभाला। इसके अलावा वह सिंगापुर के सिविल सर्वेंट भी रह चुके हैं। 15 मई 2024 को उन्होंने Lee Hsien Loong की जगह प्रधानमंत्री का पद संभाला। Lawrence Wong का जन्म पूर्वी सिंगापुर में हुआ। इन्होने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर किया हुआ हैं।

Lawrence Wong का एक नए सिंगापुर का सपना:

हाल ही में उनकी एक 6 मिनट की क्लिप वायरल हो रही हैं जिसमे Lawrence Wong ने बताया की एक प्रधानमंत्री होने के नाते सिंगापुर और वहा के वासियो के लिए उनके क्या सपने हैं। इस क्लिप में वह कहते हैं की उनका सपना हैं सिंगापुर को The Dream Singapore बनाने का। वह कहते हैं की वह आने वाली जनरेशन को एक नया तरीका बताना चाहते हैं जीने का, जिसमे उनके लिए वापिस मुड़ने के लिए या यूँ कहे लाइफ में u-turn लेने के लिए सोचना न पड़े। युवा एक ऐसी सोच रखता हो जिसमे वह फेलियर को सक्सेस की ही एक सीढ़ी मान कर चले। युवावर्ग ज्यादा से ज्यादा रिस्क ले, फिर चाहे वह बिसनेस हो एंटरप्रेन्योरशिप। इस बात को कहते हुए Lawrence Wong ने अपनी जिंदगी का भी उदाहरण दिया और कहा की एक वक्त था जब वह भी डेमोटिवटेड थे और गवर्नमेंट बस छोड़ने ही वाले थे। फिर उनके मेंटर्स ने उन्हें उस स्ट्रगल से बाहर निकाला।

5c’s of Singapore:

Lawrence Wong ने इस दौरान सिंगापुर के फेमस 5c’s का भी जिक्र किया। सिंगापुर के बुजर्ग और पुराने लोग आज भी अपने बच्चो को इस 5c’s के मार्ग पर चलने को ही प्रेरित करते हैं। उनके लिए यही सफलता का एकमात्र जरिया हैं। सिंगापुर के लोग कहते हैं की अगर आप 5c’s को फॉलो करते हैं तो आप सक्सेस्फुल हैं नहीं तो नही।
ये 5c’s हैं – Cash, Car, Credit card, Condo, Country club.

PM Lawrence Wong का देश को सन्देश:

Lawrence Wong ने बताया की सिंगापुर के कई युवाओ से बात करने पर उन्हें पता चला की लोग अपने फैमिलीज़ और आस पास के लोगो की इस सोच से काफी डिप्रेस फील करते हैं और इससे एक नकारात्मकता लोगो के अंदर आ जाती हैं। लोग बस आपस में एक दूसरे को पीछे छोड़ने की सोचते रहते हैं ना की एक साथ काम करके साथ-साथ सक्सेस पाने की। ऐसा चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब यहाँ के युवा अपनी काबिलियत भूलकर सिर्फ प्रतियोगिता में लगे रहेंगे और देश प्रगति की राह से विमुख हो जायेगा। लोग हमेशा स्ट्रेस में रहेंगे और इससे देश में एक जहरीला वातावरण का जनम होगा, जो की किसी भी तरह से देशहित या नागरिकहित में नहीं होने वाला। वह इस तरह की सोच का पुरजोर विरोध करते हैं और युवाओ से आग्रह करते हैं की वह अपने जीवन में कड़े फैसले लेने से न डरे। अपने काम में प्रयोग करते रहे, जरुरत पड़े तो रुके और सोचे, सिर्फ चलते रहना ही जिंदगी नहीं हैं, आप थके तो रुके, आराम करे और फिर चले, और डरे ना की कोई क्या कहेगा। हर सिंगापुरियन का अपना एक अलग वर्चस्व और काबिलियत हैं, आप उसी में रहे और उसी में मेहनत करे।

Exit mobile version