Site icon The Writing Moon

Paris Olympic 2024: कैसा रहा भारत का दूसरा दिन?

Paris Olympic 2024

Paris Olympic 2024 का दूसरा दिन भारत के लिए ठीक ठाक रहा। जहा एक तरफ मनु भाकर ने भारत को पहला Paris Olympic 2024 का मैडल जिताया तो दूसरी और कई टॉप लेवल के खिलाड़ियों ने निराश भी किया। चलिए जानते हैं कैसा रहा भारत का Paris Olympic 2024 के दूसरे दिन का सफर –

 

1. बैडमिंटन :

PV Sindhu ने की चैंपियन शुरुआत –

PV Sindhu ने अपने पहले मैच में जोरदार खेल दिखाया और मालदीव की Fathimath Nabaaha Abdul Razzaq को 21-9 और 21-6 से बुरी तरह से हरा दिया। मालदीव की फ़तिमाथ ने तो ऐसा लग रहा था जैसे सिंधु के सामने मैच शुरू होने से पहले ही घुटने तक दिए थे। मैच के किसी भी मोड़ पर ऐसा नहीं लगा की मालदीव की यह शटलर सिंधु को हलकी सी भी चुनौती दे पाएंगी।

HS Pranoy ने की जीत से शुरुआत –

प्रनॉय ने भी अपने सफर की शुरुआत जीत से की और जर्मनी के फेबियन रोथ को 21-18 और 21-12 से आसानी से हरा दिया। पहले सेट में रोथ ने प्रनॉय को थोड़ी बहुत टक्कर दी मगर दूसरे सेट में प्रनॉय रोथ पर पूरी तरह से हावी रहे।

 

2. आर्चरी :

भारतीय महिला टीम हुई बाहर –

आर्चरी में भारत को निराशा हाथ लगी जब विमेंस के टीम मुकाबले में नीदरलैंड की 12वी वरीयता टीम ने भारत की 8वी वरीयता टीम को क्वार्टरफईनल में 6-0 से बुरी तरह से हरा दिया। दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत की टीम डच खिलाड़ियों के सामने बिलकुल फीकी नज़र आयी और नीदरलैण्ड को सेमीफइनल में जाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। इस हार के साथ ही भारत का ओलंपिक्स में आर्चरी में ख़राब दौर अभी भी जारी हैं।

 

3. बॉक्सिंग :

प्रीती पवार और निखत ज़रीन पहुंची राउंड ऑफ़ 16 में –

बॉक्सिंग में भारत का दिन आज अच्छा रहा क्यूंकि आज के दोनों ही मुकाबले भारतीय मुक्केबाजों ने अपने नाम किये। प्रीती पवार ने वियतनाम की वो थी किम आन को 5-0 से तो निखत ज़रीन ने जर्मनी की मैक्सी क्लोएट्जेर को 5-0 से हरा दिया। दोनों ही मुक्केबाजो ने अब राउंड ऑफ़ 16 में जगह बना ली हैं।

 

4. रोइंग :

बलराज पंवार का साहस –

भारत के बलराज पंवार ने रेपेचेजे 2 में दूसरा स्थान प्राप्त किया और क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। एक समय पर बलराज पहले स्थान पर थे लेकिन फिर आखिरी के कुछ मीटर पहले मोनाको के एंटोग्नेली ने रफ़्तार पकड़ी और बलराज को पीछे कर दिया। रेस के ज्यादातर समय तक बलराज और एंटोग्नेली एकदम करीब रहे, कभी बलराज आगे निकलते तो कभी एंटोग्नेली। रेस इतनी रोमांचक हो चुकी थी की आखिरी के 100 मीटर तक बलराज पहले स्थान पर थे पर रेस ख़तम होने पर एंटोग्नेली।

 

5. शूटिंग :

शूटिंग में भारत के लिए आज 4 खिलाड़ी एक्शन में थे जिसमे से मनु भाकर मैडल के लिए तो बाकी 3 खिलाड़ी क्वालिफिकेशन के लिए। मनु भाकर ने भारत के मैडल खाते को खोला और पहला ओलिंपिक 2024 का मैडल, ब्रॉन्ज के रूप में भारत की झोली में डाल दिया। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में यह मैडल जीता।
वही दूसरी और मेंस 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के अर्जुन बबूता ने 7वा स्थान प्राप्त कर फाइनल में जगह बना ली हैं।
साथ ही साथ विमेंस 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में रमिता जिंदल ने 5वा स्थान लेकर फाइनल में जगह बनायीं लेकिन उन्ही की हमवतन Elavenil Valarivan फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रही।

 

6. टेबल टेनिस :

टेबल टेनिस में एक बड़ी निराशा हुई जब शरथ कमल अपना पहला मैच हार गए। स्लोवेनिया के डेनी कोज़ूल ने शरथ को 4-2 से मात दी। हालांकि दूसरी और विमेंस टेबल टेनिस से अच्छी खबर आयी जब मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला ने अपने अपने मैच जीते और आगे बड़े। मनिका बत्रा ने ग्रेट ब्रिटैन की एना हरसी को 4-1 से तो अकुला ने तो स्वीडन की खिलाड़ी का खाता भी नहीं खुलने दिया और 4-0 से अपना मैच जीत लिया।

 

7. टेनिस :

सुमित नागल की अच्छी कोशिश –

सुमित नागल फ्रांस के करेन्टीन मौटेट के सामने थे जिन्हे किंग ऑफ़ क्ले भी कहा जाता हैं। पहला सेट नागल 2-6 से बुरी तरह हारे लेकिन दूसरे सेट में ही नागल ने मौटेट को करारा जवाब दिया और 6-2 से दूसरा सेट अपने नाम किया। तीसरा और आखिरी सेट बहुत रोमांचक रहा जिसमे शुरू के 2 राउंड नागल ने अपने नाम किये तो अगले 2 मौटेट ने अपने नाम। इसके बाद एक समय पर नागल 5-4 से इस सेट में आगे चल रहे थे लेकिन फिर मौटेट ने शानदार वापसी की और लगातार 3 राउंड जीतकर 7-5 से ये सेट अपने नाम कर लिया और और ये मैच भी।

Exit mobile version