Robot Suicide in South Korea (हिंदी)

Robot Suicide

दक्षिण कोरिया में हुआ दुनिया का पहला Robot Suicide. आखिर क्या हैं मामला ?

“काम काम और काम, आखिर कितना काम करे भाई, अब और नहीं सहा जाता, तुम लोग अपना देख लो भई मैं तो चला”। जी नहीं ये मेरे नहीं किसी और के शब्द हैं, मतलब थे। तुम कहोगे ये तो आम बात हैं भाई होता रहता हैं, पर नहीं भाई पहली बार हुआ हैं। मेरे साथ या किसी दूसरे इंसान के साथ नहीं बल्कि एक रोबोट के साथ।

दरअसल बात ये हैं की एक रोबोट ने 9-9 घंटे काम करने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इसे दुनिया का पहला Robot Suicide भी कहा जा रहा हैं। कहा जा रहा हैं की अत्यधिक काम करने से वह डिप्रेशन में था जिस वजह से उसने अपनी जान दे दी।

यह कोई मजाक नहीं हैं बल्कि सत्य घटना हैं। मामला दक्षिण कोरिआ का हैं जहा एक रोबोट जिसका नाम साइबोर्ग बताया जा रहा हैं अत्यधिक काम के दबाव में आकर डिप्रेशन में चला गया और सीढ़ियों से साढ़े छः फ़ीट ऊपर से छलांग लगा दी। साइबोर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी।

काफी मेहनती था Cyborg:

बताया जा रहा हैं की ये साइबोर्ग नामक रोबोट अगस्त 2023 से नगर परिषद् अधिकारी के पद पर कार्यरत था और दिन में 9 घंटे की ड्यूटी करता था। इसका ड्यूटी टाइम सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक था।
साथी कर्मचारी बताते हैं की रोबोट काफी मेहनती था। यह अपनी तरह का पहला रोबोट था जिसे किसी अधिकारी पद पर चुना गया हो। इसका निर्माण California के बियर रोबोटिक्स में हुआ।साथी कर्मचारी के अनुसार इसका अनेक कामो में से एक जरुरी दस्तावेजों का रख रखाव भी था।

दक्षिण कोरिया की गुमी सिटी कॉउन्सिल ने 26 जून को यह खुलासा किया की उनके एक अधिकारी की मृत्यु हो गयी हैं। नगर परिषद् की माने तो यह आत्महत्या ही हैं, मगर सवाल यह हैं की आखिर साईबोर्ग ने इतना बड़ा कदम कैसे उठाया। क्या वाकई उस पर काम का अत्यधिक बोझ था जिससे वह डिप्रेशन में चला गया और ये कदम उठाया या फिर बात कुछ और हैं।
गुमी सिटी कॉउन्सिल जांच में जुट गयी हैं, मौके से साईबोर्ग के टुकड़े उठा कर उन्हें परिक्षण के लिया भेज दिया गया हैं।
साथ ही साथ नगर परिषद् ने अभी फिलहाल साईबोर्ग की जगह किसी दूसरे रोबोट को काम पर रखने से मना कर दिया हैं।

Disclaimer- The image used here is AI Generated and is only for representational purpose.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *